
शौच के लिए गयी छात्रा के साथ गैंग रेप की कोशिश विरोध करने पर दोनो युवकों ने की छात्रा की पिटाई
आरोप है कि शुक्रवार की रात घर के बाहर बाथरूम के लिए निकली छात्रा के साथ गांव के दो युवकों ने जोर जबरदस्ती कर गैंगरेप का प्रयास किया।
छात्रा के विरोध करने पर दोनो युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। जब छात्रा ने शोर मचाया तो दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
छात्रा की चीख़-पुकार सुनकर घर गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
इस मामले में देर रात तक जब आरोपियों पर कोई कार्रवाई नही हुई तो घटना से आहत छात्रा ने पॉइज़न की गोलियां खा ली।
छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने इस मामले में मृतक छात्रा के पिता के तहरीर पर शनिवार की दोपहर गांव के लवकुश और मंटू के खिलाफ आईपीसी की
धारा 354 (खा), 506, 305 व पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार बताए जा रहें है।