एक रुपये मिलता है भरपेट खाना आलीशान लुक, लग्जरी फील होटलनुमा
एक रुपये मिलता है भरपेट खाना आलीशान लुक, लग्जरी फील होटलनुमा

एक रुपये मिलता है भरपेट खाना आलीशान लुक, लग्जरी फील होटलनुमा
एमपी के छतरपुर के सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
छतरपुर के लोगों उन्होंने आज एक बड़ी सौगात दी है। गरीबों के लिए शहर में एक शानदार रसोई की शुरुआत की है।
इस रसोई में लोगों को एक रुपये में स्वादिष्ट खाना मिलेगा। इसका नाम ‘चाचा की रसोई’ रखा गया है।
छतरपुर वासियों को भीषण गर्मी में लगातार तीन वर्ष तक पानी पिलाया।
अपने निजी टैंकरों से घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम किया।
अब गरीब परिवारों के लिए यह बड़ी सौगात है कि उन्हें एक रुपये में
खाना मिल जाएगा।
गरीब जनता को भरपेट भोजन कराने के लिए इस रसोई को बनाया गया है। इसका निर्माण किशोर सागर तालाब के समीप बने सेवाग्राम में किया गया है। गरीबों को यहां स्वादिष्ट भोजन की थाली सिर्फ एक रुपये में मिलेगा। 15 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो गई है। विधायक आलोक चतुर्वेदी के बेटे ने बताया कि साल के 365 दिन ये रसोई चलेगी और किसी को भूखा नहीं लौटाया जाएगा। लोगों से केवल एक रुपए इसलिए ले रहे हैं, ताकि किसी को ये न लगे कि वो मुफ्त में खाना खा रहा है। यहां तक कि अगर किसी के पास देने के लिए एक रुपए भी न हो तो उसे भी प्रेम से बिठाकर भोजन परोसा जाएगा। ऐसे तो साधारण रसोई में ऐसी सुविधाएं नहीं होती है। मगर चाचा की रसोई में सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस रसोई को शानदार लुक दिया गया है। साथ ही लाइटिंग भी जबरदस्त की गई है। यहां खाने वाले लोगों को इस बात का कतई एहसास नहीं होगा कि वह एक रुपये में खाना खा रहे हैं। रसोई में साफ-सफाई की भी पूरी व्यवस्था की गई है।




