Special
आखिर क्यों जेसीबी मशीन से महिलाओं को उतारा गया नीचे
आखिर क्यों जेसीबी मशीन से महिलाओं को उतारा गया नीचे

आखिर क्यों जेसीबी मशीन से महिलाओं को उतारा गया नीचे
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस देसी जुगाड़ वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक
के पिछले वाले हिस्से में दर्जनों महिलाएं सफर कर रही थीं और जब उन्हें अपने गंतव्य स्थल
पर उतरने के लिए ट्रक रोका गया तो जमीन पर कूदकर या लटककर उतरने से मना कर दिया।
सभी को उतारने के लिए फिर जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। यह सुनकर आप बिल्कुल हैरान हो गए होंगे।
लेकिन जब आप देसी जुगाड़ वीडियो देखेंगे तो सिर जरूर पकड़ लेंगे। जैसे ही जेसीबी मशीन आई तो
महिलाओं ने उसके डिगिंग मशीन वाले हिस्से पर खड़ा करके नीचे उतारा जाने लगा। यह देखकर खुद भी महिलाएं हंसने लगी।