CrimeMadhya Pradesh

हिंदू धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का हिन्दू समुदाय

हिंदू धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का हिन्दू समुदाय

हिंदू धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का हिन्दू समुदाय

बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के हिन्दू संघठनों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के
खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए थाने का घेराव किया गया। वही दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो इसके
लिए एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोईफोडिया के लालबल्डी
में सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर तीन शख्स ने सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचने वाली पोस्ट डाल दी। इस पोस्ट में बहन बेटियों को मंदिर न भेजने की बात कही गई थी। साथ ही मंदिरों में हवस के पुजारियों का भी जिक्र किया था। इस बात से हिंदू संगठन काफी नाराज हो गए और उन्होंने थाने पहुंचकर प्रदर्शन कर दिया। लोगों की इस शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में तो ले लिया लेकिन उनके खिलाफ किसी तरह का मामवा दर्ज नहीं किया गया, जबकि इंस्टाग्राम आईडी से धार्मिक भावना से संबंधित पोस्ट डाली, जिसमें इन लोगों द्वारा एक पुरानी पोस्ट को एडिट करके मंदिर पर जाने पर आपत्तिजनक टिप्पणी का स्टेट्स रखा था। पोस्ट के शब्द धार्मिक सद्भावना को ठेस पहुंचा रहे थे। ग्राम डोईफोडिया के 50 से ज्यादा हिन्दू संगठन और बजंरग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने जाकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close