Crimepakistan

बेटी ने पिता की मर्जी के खिलाफ किया निकाह तो जल्लाद पिता ने घरवालों को ज़िंदा जलाया

बेटी ने पिता की मर्जी के खिलाफ किया निकाह तो जल्लाद पिता ने घरवालों को ज़िंदा जलाया

बेटी ने पिता की मर्जी के खिलाफ किया निकाह तो जल्लाद पिता ने घरवालों को ज़िंदा जलाया

एक बेटी ने अपने अब्बू की मर्जी के खिलाफ जाकर निकाह कर लिया था।
इससे आगबबूला होकर पाकिस्तानी शख्स मंजूर हुसैन ने अपनी दो बेटियों और
चार पोते-पोतियों समेत अपने परिवार के सात सदस्यों को जिंदा जला दिया।

हुसैन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले का रहने वाला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मंजूर के घर में उसकी बेटियाँ फौजिया, बीबी और खुर्शीद
अपने परिवार के साथ रह रही थीं। आग में जलने से बीबी, उसके नवजात बेटे समेत
उसके चार नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। बीबी के पति महबूब अहमद जो इस हादसे से बाल-बाल बचे थे, उन्होंने अपने ससुर मंजूर हुसैन और उसके बेटे साबिर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महबूब ने पुलिस को बताया, ”मैं व्यापार के लिए मुल्तान गया था। जब वापस लौटा तो देखा कि घर से आग की लपटें निकल रही थीं। वहाँ से मैंने दो लोगों, मंजूर हुसैन और उसके बेटे साबिर हुसैन को भागते हुए देखा था। पुलिस अधिकारी अब्दुल मजीद ने रॉयटर्स को बताया, “प्रेम विवाह के चलते दोनों परिवारों के बीच रंजिश थी, इसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।” बता दें कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दिए अपने बयान में, महबूब अहमद ने कहा कि उसने और बीबी ने साल 2020 में मंजूर हुसैन की मर्जी के खिलाफ निकाह किया था। इसको लेकर मंजूर काफी गुस्से में रहता था। उसे यह निकाह पसंद नहीं था। इसके चलते उसने घर के सात सदस्यों को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close