आर्यन ने अनन्या से मंगाया था गांजा अनन्या बोलीं- मैं कर दूंगी इंतजाम
आर्यन ने अनन्या से मंगाया था गांजा अनन्या बोलीं- मैं कर दूंगी इंतजाम

आर्यन ने अनन्या से मंगाया था गांजा अनन्या बोलीं- मैं कर दूंगी इंतजाम
आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच हुई चैट की कुछ डिटेल सार्वजनिक हुईं हैं।
इसमें आर्यन अनन्या से पूछ रहे थे कि क्या गांजे का कुछ जुगाड़ हो सकता है। इ
स पर अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी। गुरुवार को NCB ने अनन्या को यह चैट दिखाकर सवाल पूछा था।
इस पर अनन्या ने जवाब दिया कि वे सिर्फ मजाक कर रही थीं। वे सिगरेट को लेकर बात कर रहे थे।
NCB को शक है कि दोनों के बीच ड्रग्स (गांजे) के बारे में कई बार बात हुई है।
उन्हें 11 बजे NCB ऑफिस बुलाया गया था।आर्यन के पास से बरामद चैट्स में से ज्यादातर 2018 से 2019 के बीच के हैं।
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि चैट्स में गांजा को लेकर बात हुई है। दोनों के फोन को सीज कर फॉरेंसिक जांच के
लिए भेजा गया है। एक अन्य चैट में वो आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है, वो फिर से ट्राई करना चाहती हैं
क्रूज ड्रग्स केस में NCB ने एक और ड्रग पैडलर को देर रात 3 बजे पकड़ा है।
हालांकि उसकी गिरफ्तारी अभी दिखाई नहीं गई है। कहा जा रहा है कि आर्यन के पास से रिकवर ड्रग चैट में भी इसका नाम है।