सुभाष चौक बैकुंठी रोड निवासियों ने किया गरीब परिवार की बेटी की शादी
सुभाष चौक बैकुंठी रोड निवासियों ने किया गरीब परिवार की बेटी की शादी

महराजगंज:सुभाष चौक बैकुंठी रोड निवासियों ने किया गरीब परिवार की बेटी की शादी ।
महराजगंज जनपद के घुघली के सुभाष चौक बैकुंठी रोड के नागरिकों के। यहां पर एक गरीब परिवार रहता है जिसके परिवार में चार बेटियां ही हैं जिसकी शादी करने में परिवार सक्षम नही था इसीलिए सुभाष चौक घुघली वासी और बैकुंठी रोड के नागरिकों ने ये निश्चय किया कि पहली बेटी की शादी वो सबके सहयोग से धूमधाम से करेंगे। और बुधवार को भारत-नेपाल की सीमा से पहुंचे बारातियों के लिए पूरी व्यवस्था बैकुंठी निवासियों ने किया था। मकान झालर से सज सजाया गया था स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी बारातियों के लिए किया गया था। और वरमाला के लिए स्टेज भी सजाया गया था। यहां चारों ओर खुशियों का माहौल बना बना हुआ था।
हर उस परम्परा को पूरा किया गया जो हिन्दू धर्म में एक विवाह में होता है। और अब राजाराम और पूजा ने अग्नि को साक्षी मानते हुए अब एक-दूसरे को हो चुके हैं। बैकुंठी रोड के नागरिक राजू सर बताते हैं कि यह विवाह मोहल्ले वासियों के पूरे भरपूर सहयोग से हो रहा है। इस विवाह में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है और घुघली का कोई भी गरीब परिवार हो और उनकी बेटी की शादी में मदद की जरूरत हो तो सुभाष चौक के बैकुंठी रोड निवासी पूरी सहयोग करने के लिए तैयार हैं। बैकुंठी रोड निवासी राहुल बताते हैं इस विवाह को सबके सहयोग से संम्पन्न कराया जा रहा है और आगे भी इस अभियान को बैकुंठी रोड के निवासी किसी भी गरीब परिवार के बेटी की विवाह में सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।