Crimedelhi

नवजात को बैग में पैक कर छोड़ा लावारिस गोद लेने के लिए दौड़ पड़ा पूरा इलाका

नवजात को बैग में पैक कर छोड़ा लावारिस गोद लेने के लिए दौड़ पड़ा पूरा इलाका

नवजात को बैग में पैक कर छोड़ा लावारिस गोद लेने के लिए दौड़ पड़ा पूरा इलाका

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में आज एक बैग में नवजात बच्ची के मिलने की खबर आई है।
बच्ची को देखने वाले राहगीर के मुताबिक वह सेक्टर 25 नहर के पुल पर से गुजर रहा था
कि तभी उसने एक बैग से बच्चे के रोने की आवाज सुनी जिसके बाद उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें बच्ची थी।
जिसके बाद उसने एक महिला की गोद में बच्ची को सौंपते हुए इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को दी।
इसके बाद फोन करके पुलिस को बुलाया गया ।फरीदाबाद के सेक्टर-25 में बने पुल पर एक लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई।

एक नवजात बच्ची को बैग में बंद कर कुछ अज्ञात लोग यहां मरने के लिए फेंक दिया और मौके से फरार हो गए ।
बच्ची को सबसे पहले देखने वाले राहगीर महेश की माने तो वह सुबह इधर से गुजर रहे थे।तभी उन्होंने एक बच्चे की रोने की आवाज सुनी।
उसने देखा कि बैग के अंदर से एक बच्ची के रोने की आवाज आ रही है। उन्होंने बैग को हिम्मत बांधकर खोला तो बैग के अंदर एक नवजात बच्ची थी ।
उसकी उम्र मुश्किल से 5-6 दिन की लग रही थी । इसकी सूचना डायल-112 पर फोन करके पुलिस को दी गई।
डायल 112 पीसीआर के इंचार्ज हुकम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची को अपने संरक्षण में लेते हुए डॉक्टरी जांच के लिए फरीदाबाद के
सिविल अस्पताल बादशाह खान में भिजवा दिया ।बच्ची को किसने फेंका ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close