bollywoodentertainment
करण कुंद्रा पर प्रतीक सहजपाल की बहन ने निशाना
करण कुंद्रा पर प्रतीक सहजपाल की बहन ने निशाना

करण कुंद्रा पर प्रतीक सहजपाल की बहन ने निशाना
बिग बॉस में टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा
के बीच हुई घमासान लड़ाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
करण की हरकत को दखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने
उन्हें शो से बाहर तक करने की मांग की।बिग बॉस 15′ का जंगलीपन
लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। इस शो को लेकर फैंस के बीच
क्रेज काफी बढ़ रहा है।
प्रतीक सहजपाल की बहन प्रेरणा सहजपाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर
करण कुंद्रा का एक वीडियो शेयर किया है। करण का ये पुराना वीडियो है
जोकि रोडीज शो के दौराना का है। वीडियो में करण शो में आए एक
कंटेस्टेंट को गुस्से में खींचकर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।




