bollywoodentertainment

सलमान खान-अक्षय कुमार लारा दत्ता को करते हैं आधी रात को फ़ोन

सलमान खान-अक्षय कुमार लारा दत्ता को करते हैं आधी रात को फ़ोन

सलमान खान-अक्षय कुमार लारा दत्ता को करते हैं आधी रात को फ़ोन

अभिनेत्री लारा दत्ता ने अपने फिल्मी करियर में सलमान खान से लेकर
अक्षय कुमार तक सभी के साथ काम किया है।
सी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अजीज दोस्त अक्षय-सलमान की खास खूबी
और उनकी आहतों के बारें में खुल कर बातें कीं जो पिछले कुछ वर्षों में नहीं बदली हैं।
बता दें कि लारा को अभी हाल ही में नसीरुद्दीन शाह के साथ
‘कौन बनेगी शिखरवती’ में देखी गई, जिसमें उन्होंने एक राजकुमारी की भूमिका को निभाया है।
इस वेब शो को लेकर लारा खबरों में छाई हुई हैं।गौरतलब है कि लारा दत्ता ने अपने करियर की
शुरुआत फिल्म अंदाज से की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आये थे।
इसी बीच ‘कौन बनेगी शिखरवती’ के प्रमोशोनल एंटव्यू के दौरान अपने को-स्टार्स कास्ट की
आदतों के बारें राज खोलते हुए कहा कि उनकी कुछ आहतें अभी वैसी हैं जैसे पहले हुआ करती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान के बारें बारें में बताते हुए
उन्होंने कहा, “वह अभी भी आधी रात के बाद भी कॉल करते हैं
इस इंटरव्यू के दौरान लारा आगे अक्षय कुमार के आहतों को बारें बात करते हुए
वह दुखी मन से कहती हैं कि वह अभी भी सुबह जल्दी उठ जाया करते हैं,
इससे पहले कि कोई और उनके जीवन में कभी जल्दी उठे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close