CrimeTamilnadu

आज भी चल रहा स्कूल में रैगिंग का खेल ,सीनियर्स ने जूनियर्स से करवाया जबरदस्ती डांस

आज भी चल रहा स्कूल में रैगिंग का खेल ,सीनियर्स ने जूनियर्स से करवाया जबरदस्ती डांस

आज भी चल रहा स्कूल में रैगिंग का खेल ,सीनियर्स ने जूनियर्स से करवाया जबरदस्ती डांस

तमिलनाडु के चेंगम शहर के एक स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां सीनियर्स ने जूनियर्स से जबरदस्ती डांस करवाया। साथ ही उनकी पिटाई भी की। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। ये घटना गुरुवार की है। फिलहाल, मामला एजुकेशन डिपार्टमेंट के पास पहुंच गया है। वीडियो में दिख रहा है कि सीनियर्स अपने जूनियर्स को बेंच पर खड़ा करके डांस करवा रहे हैं और उन्हें जोर-जोर से थप्पड़ मार रहे हैं। यही नहीं उनसे अपनी नोटबुक को फैन बनाकर हवा भी करवा रहे हैं। इनके बीच का ही कोई स्टूडेंट यह पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।

जूनियर्स स्टूडेंट्स ने एजुकेशन डिपार्टमेंट से सीनियर्स द्वारा उनके पैसे लूटने और खाना छीनने की शिकायत की है। स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि इस मामले में एजुकेशन डिपार्टमेंट एक्शन लेगा….दरअसल बहुत दिनों तक जूनियर छात्र चुप रहे किंतु जब सब्र का बांध टुटा तो वह न्याय की मांग कर रहे है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close