CrimeMadhya PradeshUjjain

यूट्यूब से सीख कर मां ने ली नाबालिग की जान बच्ची को घर की छत पर बनी टंकी में डूबोकर मारा

यूट्यूब से सीख कर मां ने ली नाबालिग की जान बच्ची को घर की छत पर बनी टंकी में डूबोकर मारा

यूट्यूब से सीख कर मां ने ली नाबालिग की जान बच्ची को घर की छत पर बनी टंकी में डूबोकर मारा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक मां ने जिस बेटी को जन्म देने के लिए 9 महीने तक कोख में रखा,
उसे 3 महीने भी जिंदा नहीं रहने दिया और रूह कंपाने देने वाली मौत दे दी।
बच्ची का शव मकान की तीसरी मंजिल पर पानी की टंकी में मिला था और पुलिस ने जांच की तो शक की सुई मां पर गहरा गई।

पुलिस का दावा है कि मोबाइल फोन की जांच में यह सामने आया कि महिला दो दिन से
यूट्यूब पर पानी में डुबोकर मारने के तरीके सर्च कर रही थी।
यह मामला खाचरौद इलाके का है।पुलिस के मुताबिक, थाने के सामने भटेवरा परिवार रहता है।
सुभाष भटेवरा के बेटे अर्पित जैन की 2019 में स्वाती भटेवरा जैन से शादी हुई थी।
6 जुलाई 2021 में स्वाती ने बेटी वीरति को जन्म दिया। वो 6 अक्टूबर को तीन महीने की हो गई थी।

परिजन ने पुलिस को बताया था कि वीरति 12 अक्टूबर को अचानक गायब हो गई।
तलाश की गई तो घर में ही बनी पानी की टंकी में उसका शव मिला था।
पूछताछ के बाद बच्ची की मां स्वाति के मोबाइल को चेक किया तो पता चला कि
उसने यूट्यूब पर बच्ची को मारने के तरीके सर्च किए थे। इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close