Crimekanpur

पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को किया लहूलुहान

पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को किया लहूलुहान

पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को किया लहूलुहान

रेल बाजार थाना अंतर्गत सुजातगंज चंदारी क्षेत्र में रहने वाले चांद बाबू के घर में घुसकर
मनबढ़ किस्म के लोगों ने पूरे परिवार पर लाठी – डंडा और रॉड से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया।
मनबढ़ युवकों के प्रहार में चांद बाबू(36) ,शकीला बेगम (55),तमन्ना(13) ,अबू बकर(10) ,हुमा (31)और मानू (34)को गंभीर चोटें आई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चांद बाबू के सर पर चार टाके लगे है जबकि चांद बाबू की मां शकीला बेगम के पैर में चार टाके और हाथ में छह टाके लगे है।और चांद बाबू के भतीजे अबू बकर का हाथ फ्रेक्चर हो गया है।तो वही चांद के भाई मानू को भी गंभीर चोटे आई है। और तो और उनकी पत्नी हुमा के साथ मनबढ़ युवकों ने छेड़खानी करने के साथ ही उन्हें भी मारा पीटा यहां तक की बेखौफ यूवकों ने उनकी बेटी तमन्ना को भी नही बक्शा और उसे भी बुरी तरह से मार पीट कर फरार हो गए है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close