गोविंद देव गिरि महाराज बोले- 17 जनवरी को भगवान राम लला अपने मंदिर में करेंगे प्रवेश…
गोविंद देव गिरि महाराज बोले- 17 जनवरी को भगवान राम लला अपने मंदिर में करेंगे प्रवेश...

अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सोमवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर की ये नई तस्वीरें साझा कीं। इनमें राम मंदिर की भव्यता और सुंदरता दिखाई दे रही है। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, 500 साल के इंतजार के बाद राम लला अपने महल में विराजित होंगे। जिसे लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है। हर राम भक्त को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था।
दिवाली की तर्ज पर जारी होगा अस्थायी लाइसेंस
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में अयोध्यावासी तमाम तरह से तैयारियां करने में जुटे हैं। कोई रंगोली बनाकर प्रभु का स्वागत करने की तैयारी में है तो किसी ने रंग-बिरंगी झालरों से घर को सजाकर आतिशबाजी की योजना बनाई है। रामभक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयारी की है। लोग सुलभतापूर्वक आतिशबाजी कर सकें, इसके लिए अस्थायी तौर पर दुकानें सजाई जाएंगी। सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है। शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। तीन दिन के लिए लाइसेंस देने की योजना है।
रामलला के स्वागत में होगी आतिशबाजी, सजेंगी दुकानें
रामलला के स्वागत में जिले में जमकर आतिशबाजी हो सकेगी। आसानी से लोगों को सामग्री उपलब्ध कराने के लिए दिवाली की तर्ज पर शहर के जीआईसी में आतिशबाजी की दुकानें सजेंगी। 19 जनवरी से ही दुकानें लगाने की योजना है। इसके लिए जिला प्रशासन ने अस्थायी लाइसेंस जारी करने की कवायद शुरू की है।
अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पर श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा कि “प्रतिष्ठा की दृष्टि से जो भी आवश्यक तैयारी है वो पूरी चल रही हैं। एक ओर भव्य मंदिर लगभग खड़ा हो चुका है, दूसरी ओर अयोध्या सज रही है… 17 जनवरी के दिन भगवान राम लला अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे
मंदिर परिसर में बिजली तंत्रों का आज से होगा परीक्षण
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रीरामजन्मभूमि परिसर में बिजली आपूर्ति के लिए बने बिजली तंत्रों व परिसर में लगे आरएमयू (रिंग मेन यूनिट) का परीक्षण सोमवार से तीन दिन तक होगा। इस दौरान अति अल्प अवधि में परिसर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि परिसर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए रिंग मेन यूनिट लगाई गई है। इसकी मदद से एक लाइन से बिजली गुल होने पर सेकंडों में दूसरी लाइन से आपूर्ति बहाल हो जाएगी। इसके परीक्षण के लिए मुख्यालय से निर्देश मिले हैं। यह कार्य 15 से 18 जनवरी तक पूर्ण किया जाएगा।
भजन व लोकगीत प्रस्तुत करेंगी श्वेता सिंह
सोमवार को ही साकेत पेट्रोल पंप के पास बस्ती के शशिकांत दुबे का भजन और अयोध्या के शीतला प्रसाद वर्मा का फरुवाही लोकनृत्य होगा। धर्मपथ पर अयोध्या के ही राजेश गौड़ का कहरवा लोकनृत्य होगा। गोंडा की श्वेता सिंह भजन व लोकगीत प्रस्तुत करेंगी। रामघाट हाल्ट पर रमा प्रजापति बधावा लोकनृत्य से रूबरू कराएंगी। साकेत कॉलेज के पास सुल्तानपुर के दयाशंकर पांडेय का अवधी लोक गायन तो प्रकृति यादव का लोकनृत्य होगा। पराग डेयरी पर मुकेश कुमार की फरुवाही लोकनृत्य की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। तुलसी उद्यान मंच पर झांसी के सीताराम कुशवाहा का भजन और जौनपुर के अशोक कुमार का लोक गायन होगा। प्रयागराज के ओमप्रकाश शर्मा शहनाई वादन करेंगे