‘उधर से तलाक आया, हमने कबूल कर लिया’, समाजवादी पार्टी की चिट्ठी पर ओपी राजभर का जवाब
Desk : Bharat A To Z News

सपा की ओर से जारी चिट्ठी के बाद सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह अखिलेश यादव के तरफ से दिए गए ‘तलाक’ का स्वागत करते हैं. राजभर ने कहा कि सपा की तरफ से तलाक हो गया और हमने उसे कबूल कर लिया है. उन्होंने साथ ही तंज भरे लहजे में कहा कि ईश्वर करें कि अखिलेश यादव कभी एसी से बाहर न निकलें. वहीं, आगे की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि वह बसपा नेता से मुलाकात करेंगे.
हिस्सेदारी मांग ली तो बात बुरी लग गई – राजभर
अखिलेश के साथ अपनी खींचतान और आज की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा, ‘उधर से तलाक हो गया और हमने उसे कबूल कर लिया है.’ उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, ‘विधानसभा के चुनाव में हम लड़ते रहें कि अतिपिछड़ों और अतिदलितों को हिस्सेदारी दो. उनको यह बात बुरी लगी कि मैं हिस्सेदारी मांग रहा हूं. आजमगढ़ में खुद कहा था कि चौहान या कुशवाहा को टिकट दे दो. लेकिन लड़ेगा तो यादव. हम यादव और मुसलमान के खिलाफ नहीं है लेकिन जब आपका वोट छिटक रहा है तो नया वोट पैदा कीजिए यह कहना उनको बुरा लगा.’
हम योगी से मिले तो गुनाह – राजभर
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर सपा की तरफ से साधे गए निशाने पर उन्होंने कहा, ‘ हम योगी से मिले तो गुनाह है और अखिलेश-मुलायम मिलें तो बहुत अच्छा है.’ दरअसल, सीएम योगी ने पिछले दिनों एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लखनऊ दौरे पर आयोजित डिनर में राजभर को भी बुलाया था. वहीं, आगे की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि वह बसपा नेता से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘बहुजन समाज पार्टी जिन्दाबाद. हम उनसे मिलेंगे और बात करेंगे. मैं जिससे चाहता हूं, उससे मिलता हूं. बीजेपी और हमारा संबंध है जो टूट नहीं सकता.’