bollywoodentertainment

छह सालों बाद टूटा शिवांगी जोशी का रिश्ता भावुक पोस्ट में ‘नायरा’ ने लिखा- मेरा घर, मेरी जिंदगी थी

छह सालों बाद टूटा शिवांगी जोशी का रिश्ता भावुक पोस्ट में 'नायरा' ने लिखा- मेरा घर, मेरी जिंदगी थी

छह सालों बाद टूटा शिवांगी जोशी का रिश्ता भावुक पोस्ट में ‘नायरा’ ने लिखा- मेरा घर, मेरी जिंदगी थी

छोटे पर्दे के बेहद लोकप्रिय शो यह रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी शिवांगी जोशी का छह साल
की लम्बी पारी के बाद शो से रिश्ता टूट गया है।शिवांगी ने एक लम्बी पोस्ट में सेट पर आखिरी दिन के
जज्बात लिखे हैं, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह सिर्फ एक शो नहीं था, उनका घर और जिंदगी था।
शिवांगी लिखती हैं- सम्भवत: यह पहली बार है, जब मैं अपनी सच्ची भावनाएं लिख रही हूं।
मेरी आंखों से आंसू बह रहे हैं। मेरी जिंदगी में वो पड़ाव 2016 में आया था, जब मैंने पहली बार
यह रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर कदम रखा। उस वक्त मुझे नहीं लगा था कि यह सेट मेरा
दूसरा घर बन जाएगा और जिन लोगों को मैं जानती भी नहीं, वो आखिरकार मेरा परिवार बन जाएंगे।
शिवांगी ने आगे लिखा- यह रिश्ता… के साथ करीब 6 साल और मैं गर्व से कहती सकती हूं कि
यह रिश्ता बहुत कुछ कहलाता है। यह महज एक शो नहीं था। मेरा घर, मेरा जीवन था।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close