25 दिन के बाद जेल से बाहर आएंगे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में शर्तों के साथ मिली जमानत
25 दिन के बाद जेल से बाहर आएंगे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में शर्तों के साथ मिली जमानत

25 दिन के बाद जेल से बाहर आएंगे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में शर्तों के साथ मिली जमानत
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अन्य आरोपितों को
गुरुवार को जमानत मिल गई, लेकिन वह आज रात जेल में ही रहेंगे।बांबे हाईकोर्ट ने आर्यन खान
को ड्रग्स केस में शर्तों के साथ जमानत दी है। इसके अनुसार उनको कोर्ट के सामने पासपोर्ट सरेंडर
करना होगा। उन्हें किसी दूसरे आरोपितों से किसी तरह से संपर्क नहीं करना होगा।बता दें कि इस
महीने की शुरुआत में नार्कोटिक्स ंकंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी की थी।
इस बीच, एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सैल द्वारा किए गए दावों की सतर्कता जांच का आदेश दिया है।
सैल का दावा है कि आर्यन को छोड़ने के लिए मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सहित एजेंसी के कुछ अधिकारियों ने 25 करोड़ रुपये की मांग की थी।