CrimeMirzapur

गोलगप्पे खाना बच्चे को पड़ा महंगा ‘गोलगप्पे खाने पर फूटा प्रिंसिपल का गुस्सा

गोलगप्पे खाना बच्चे को पड़ा महंगा 'गोलगप्पे खाने पर फूटा प्रिंसिपल का गुस्सा

गोलगप्पे खाना बच्चे को पड़ा महंगा गोलगप्पे खाने पर फूटा प्रिंसिपल का गुस्सा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक मासूम को अमानवीय सजा दी है।
उन्होंने अनुशासन के नाम पर 7 साल के बच्चे को बालकनी से उल्टा लटका दिया। बाद में वीडियो और
फोटो वायरल होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। बच्चे के पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया।
अब प्रधानाचार्य ने पूरी घटना पर माफी मांग ली और कहा कि गलती से लटका दिया था।

पूरी वारदात के बाद से मासूम सहमा गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई।
किसी से भी कुछ बोलने में डर रहा है। उसने इस संबंध में सिर्फ अपने पिता को जानकारी दी है।
मामला अहरौरा में स्थित सद्भावना स्कूल का है। ये बच्चा दूसरी कक्षा में पढ़ता है। उसकी एक छोटी-सी शरारत पर स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। उसने बच्चे को बालकनी से उल्टा लटका दिया और काफी देर तक बच्चे को ऐसे ही रखा। इस दौरान किसी ने फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो स्कूल के बीच में बाहर गोलगप्पे खाने के लिए चला गया था और ये बात प्रधानाचार्य मनोज विश्वकर्मा को पसंद नहीं आई। उन्होंने बच्चे को तालिबानी सजा दे दी।फिलहाल, मामले में डीएम के निर्देश पर रात में ही छात्र के पिता की तरहीर पर प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close