CrimeRajsthan

फरियादी की बात सुन तमतमाए तहसीलदार टेबल पर गुस्से में उछलकर चढ़ गए

फरियादी की बात सुन तमतमाए तहसीलदार टेबल पर गुस्से में उछलकर चढ़ गए

फरियादी की बात सुन तमतमाए तहसीलदार टेबल पर गुस्से में उछलकर चढ़ गए

राजस्थान के तमाम जिलों में अशोक गहलोत सरकार ने लोगों के लिए समस्या समाधान
शिविर लगवाए हैं। लोग यहां अपनी समस्याएं और फरियाद लेकर इस उम्मीद के साथ आते हैं कि अधिकारी उसका समाधान करेंगे। लेकिन भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड में लगाए गए इस समस्या समाधान शिविर में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। कुचलवाड़ा गांव के रहने वाले फरियादी खेमराज मीणा यहां अपने पोते का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आए थे। उन्होंने तहसीलदार के सामने अपनी बात रखी…लेकिन इस बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और जरा देखिए तहसीलदार कैसे टेबल पर उछलकर फरियादी को मारने दौड़ पड़े। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और तहसीलदार का गुस्सा शांत कराया।बताया जा रहा है कि फरियादी ने आवेदन फॉर्म में फोटो चिपकाने को लेकर सवाल किया था। उनका कहना था कि फार्म में ऐसा कॉलम मौजूद नहीं है। इसी बात को लेकर दोनों में इतनी बहस हो गई और तहसीलदार मुकुन्‍द सिंह आपा खो बैठे। सामने रखी टेबल पर छलांग लगाकर फरियादी को मारने दौड़ पड़े।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close