
गुलाबी नोटों के दम पर छलनी हो रही घाटमपुर की धरती
कानपुर आउटर का घाटमपुर इन दिनों खनन माफियाओं का गढ़ बन चुका है
लगातार रातो रात दबंग खनन माफिया क्षेत्र के धरती को जेसीबी से छलनी करने
में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।लगातार रात होते ही खनन माफियाओं की
जेसीबी,पोकलैंड और डंपर किसानों के उपजाऊ खेतों से जेसीबी,पोकलैंड से
भारी मात्रा में मिट्टी निकालने का पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से कर रहे हैं।
उपजाऊ जमीन को बंजर बनाने के साथ साथ राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाने में जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि पुलिस की इस अनदेखी से सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा
ही कुछ मामले कानपुर नगर में कई खनन माफियाओं के डंपर व से बड़े हादसे हो चुके हैं
परन्तु अभी भी आउटर थाना क्षेत्रों के पुलिस इन हादसों को दावतो को आमंत्रण दे रही है
वही जब सड़क हादसे होते हैं तो पुलिस प्रशासन किसानों को एक मोहरा बनाने का काम करती है।