एन एच 27 अमोला पुल के निकट गुरूवार की दोपहर एक अंगूर से भरा ट्रक पलट गया
एन एच 27 अमोला पुल के निकट गुरूवार की दोपहर एक अंगूर से भरा ट्रक पलट गया

एन एच 27 अमोला पुल के निकट गुरूवार की दोपहर एक अंगूर से भरा ट्रक पलट गया ट्रक पटलते ही अंगूर से भरी पेटीयां फोर-लेन सड़क पर आ गिरी अंगूर की पेटियों को सड़क पर देख मार्ग पर वाहनों से आवागमन करने वाले सफर यात्री आपने वहानो से बहार निकल कर। ट्रक वाहन की सहयाता करने की वजह सड़क पड़ी अंगूर की पेटियों को उठाने में लग गए !जबतक ट्रक से ड्राइवर और क्लींजर होश में आते तबतक राहगीर सफर वालों ने एक दर्जन से अधिक अंगूर से भरी पेटियों को उठाकर चलते बने ! हादसे के 25 मीनिट बाद ट्रक चालक ने देखा तो लोग पलटे हुए ट्रक और सड़क पर पड़ी अंगूर की पेटियों को सफर पर निकले लोग उठा रहे थे ! ट्रक चालक से जितना हुआ उतना लोगों अंगूर उठाने से रोक पया ! जानकारी के अनुसार गुरुवार को ट्रक शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहा था तभी अचानक ट्रक आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसा जिससे ट्रक नियंत्रण हुआ और पलट गया ! प्रत्यक्ष लोगों की माने तो ट्रक चालक को नींद का झोंका आने के कारण आगे चल रही कंटेनर में जा घुसा जिससे यह हादसा हुआ ! हालांकि कंटेनर और ट्रक चालक स्वस्थ बताए जा रहे हैं !