
दहेज़ उत्पीड़न का उठाया नाजायज़ फायदा ,पीड़िता ने बनाया ससुराल वालों को शिकार
आपको बताते चलें मामला up के सीतापुर जिले के ग्राम व पोस्ट बाबूपुर निवासी मुन्ना पुत्र याकूब से जुड़ा
हुआ जो मुन्ना के बेटे इस्तियाक पत्नी सूफिया जिसका मायका जिला बाराबंकी के थाना बड्डूपुर ग्राम क्षेत्र
मनिहारा गांव का है। और सूफिया की ससुराल जिला सीतापुर के ग्राम पोस्ट बाबूपुर की है।
और सूफिया का पति इस्तियाक जो दुबई में मजदूरी करता है सास मृतक है ससुर मुन्ना जो वृद्धा अवस्था व फालिश से त्रस्त।सूफिया अपनी ससुराल में थी उसकी तबियत हल्का बुखार की वजह से वह बीमार थी ससुर मुन्ना इलाज करा रहे थे दिनांक 18 /10 / 21 को इलाज चल ही रहा था तभी 2 दिन बाद सूफिया की मां आ गई।और कहने लगी हम अपनी लड़की की का इलाज साथ में ले जाकर अपने वहां थाना बड्डूपुर अंतर्गत ग्राम मनिहारा में अपने पास करवाएंगी और अपनी लड़की को साथ में ही लेकर अपने घर मनिहारा चली गई। और सूफिया ₹30000 फुल जेवर लेकर मां के साथ अपने मायके चली आई।फिर सूफिया की तबीयत मायके में ही ज्यादा सीरियस हो गई तो सूफिया के ससुराल वाले जानकारी होते ही इलाज के लिए तुरंत उसके मायके पहुंचे।सूफिया का भाई नसीम ससुराल वालों को देख गाली देने वह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी वह फर्जी दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फसाने की भी धमकी दे डाली।फिर भी सूफिया के जेठ गुफरान ने साथ में जाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया तो उसी रात में सूफिया के भाई और मां कहने लगी कि यहां हम निकाल लेंगे।सूफिया के ससुराल वाले अपने यहां पुलिस अधीक्षक सीतापुर को प्राथना पत्र देकर फर्जी दहेज उत्पीड़न के मुकदमे से बचने के लिए लगाई है न्याय की गुहार।