BIHARCrime

फर्स्ट टाइम मिस्ड कॉल दिया तो लव हो गया सेकेंड टाइम पुलिस ने मैरिज करा दिया

फर्स्ट टाइम मिस्ड कॉल दिया तो लव हो गया सेकेंड टाइम पुलिस ने मैरिज करा दिया

फर्स्ट टाइम मिस्ड कॉल दिया तो लव हो गया सेकेंड टाइम पुलिस ने मैरिज करा दिया

सोशल मीडिया के जरिए प्यार और फिर शादी के बारे में आपने कई बार सुना होगा,
लेकिन इस बार मामला थोड़ा दिलचस्प है। ये लव स्टोरी फोन पर आए एक रॉन्ग नंबर से शुरू होती है,
जिसमें पहले तकरार और फिर धीरे-धीरे प्यार और मामला शादी तक पहुंचता है। हालांकि, शादी से पहले परिवार की नाराजगी और फिर पुलिस की एंट्री से हालात बदलते हैं। फिर मंदिर में शादी कराई जाती है, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ दूल्हा-दुल्हन के परिजन भी शामिल होते हैं। मिस्ड कॉल से प्यार और फिर शादी का पूरा मामला मोतिहारी की पूजा और मुजफ्फरपुर के रवि से जुड़ा हुआ है। करीब दो साल पहले मोतिहारी की पूजा के नंबर पर गलती से मुजफ्फरपुर निवासी रवि कुमार की फोन कॉल चली गई थी। उस समय दोनों में बात हुई तो पता लगा कि रॉन्ग नंबर है। तब तो फोन कट गया, लेकिन दो दिन बाद फिर से रवि ने उसी नंबर पर मिस्ड कॉल दिया। इस बार पूजा ने कॉल बैक किया और दोनों में बातें शुरू हो गई। हालांकि, इसमें पहले तकरार हुई और फिर जल्द ही ये तकरार प्यार में बदल गई। इसके बाद पूजा और रवि के बीच बातों का जो सिलसिला शुरू हुआ तो समय का जैसे कोई ठिकाना ही नहीं रहा। इसी बीच पूजा ने रवि से शादी करने की इच्छा जाहिर की। वो भी इसके लिए तैयार था, लेकिन कहीं से दोनों के माता-पिता को इसकी भनक लग गई। परिजनों ने लड़की से मोबाइल छीन लिया तो बातचीत बंद हो गई। इसी बीच रविवार को लड़की मुजफ्फरपुर के औराई थाना पहुंची। थानेदार राजेश कुमार से अपने प्यार की पूरी दास्तां सुनाई। थानेदार राजेश कुमार ने लड़की की उम्र का सत्यापन किया। फिर उनकी फैमिली को बुलाया। यही नहीं पुलिस टीम ने रवि और उनके परिजनों को भी बुलाया। पहले तो रवि की फैमिली ने आने से इनकार कर दिया, लेकिन थानेदार ने दोनों पक्ष को समझाया। कहा कि जब दोनों बालिग हैं, प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं तो आप लोगों को क्या ऐतराज है। दोनों स्वजातीय भी हैं। थानेदार के समझाने पर दोनों पक्ष मान गए। इसके बाद औराई स्थित शिव मंदिर में शाम को दोनों की शादी कराई गई। थानेदार समेत सभी पुलिसकर्मी और गांव के कुछ वरिष्ठ लोग बाराती बने। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने थानेदार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद लड़की परिजनों से विदा लेकर ससुराल चली गई। थानेदार राजेश कुमार ने कहा कि लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं। दोनों प्यार भी करते हैं और शादी करना चाहते थे। ऐसे में अगर उनकी बातों को नहीं सुनते तो हो सकता था, वे कोई गैरकानूनी कदम उठा लेते। दोनों की खुशी हमें इसी में दिखाई पड़ी, इसलिए विधि व्यवस्था से दोनों की शादी कर दी गई ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close