
श्रावस्ती :पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मतदान प्रारम्भ जिले में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांति और सुरक्षा के साथ सुबह 7.00 बजे से आरम्भ हो गया था। मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक मतदान स्थलों का भ्रमण कर ले रहे जायजा।श्रावस्ती जिले में आज प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के महापर्व पर सुबह 7 बजे से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महिलाये व पुरुष मतदाता मतदान करने के लिए मतदान स्थलों पर भारी संख्या में इकट्ठा है। जिले में 8 लाख 28 हजार 388 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने चाहेते प्रत्यशियों को विजयी बनाने का काम करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान कोविड 19 का पालन करते हुए मतदाता मास्क में नजर आए।