लोगों ने उर्फी जावेद के हॉट वीडियो के को देख पूछ डाले पर्सनल सवाल
लोगों ने उर्फी जावेद के हॉट वीडियो के को देख पूछ डाले पर्सनल सवाल

लोगों ने उर्फी जावेद के हॉट वीडियो के को देख पूछ डाले पर्सनल सवाल
भले ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ को खत्म हुए काफी समय हो गया हो, लेकिन लोगों को
बीच चर्चा में कैसे बने रहना है ये उर्फी को बखूबी पता है। शायद ही ऐसा कोई दिन
जाता होगा जब उर्फी की कोई बोल्ड फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं होता होगा।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ हॉट फोटोज़ शेयर की थीं जिनमें वो एनिमल प्रिंट की ब्रा और
स्कर्ट में नज़र आ रही थीं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपना एक सेंशुअस वीडियो शेयर किया है जिसमें
उर्फी ने स्किन कलर का टॉप और स्कर्ट पहनी हुई है।
उर्फी की ड्रेस का कलर उनके स्किन कलर से काफी मेल खा रहा है जिस वजह से लोग एक
सेकेंड के लिए कन्फ्यूज़ भी हो रहे हैं।कुछ लोगों इस वजह से उर्फी की ड्रेस पर भी कमेंट किया है।
कोई पूछ रहा है कि ये लव बाइट है क्या? तो कोई नाखूनों से नोंचने की बात कह रहा है।