
कानपुर में नाना राव पार्क के पास बनी फुटपाथ पर गर्भवती महिला को मारी गंभीर टक्कर
नाना राव पार्क के पास बनी फुटपाथ पर गर्भवती महिला को मारी गंभीर टक्कर,
गर्भवती महिला की हालत गंभीर,
कार चला रही महिला के पास नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस
राहगीरों ने गर्भवती महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,
कोतवाली पुलिस ने कार चला रही महिला को कोतवाली थाने लाई,,
कोतवाली थाने में नहीं हो रही है पीड़ित की सुनवाई,
वीआईपी रोड से लेकर फूलबाग तक लगा भीषण जाम