bollywoodentertainment
कपिल शर्मा का KBC 13 में खुलासा अमिताभ बच्चन घर आने वाले मेहमानों को देते हैं चार ऑप्शंस
कपिल शर्मा का KBC 13 में खुलासा अमिताभ बच्चन घर आने वाले मेहमानों को देते हैं चार ऑप्शंस

कपिल शर्मा का KBC 13 में खुलासा अमिताभ बच्चन घर आने वाले मेहमानों को देते हैं चार ऑप्शंस
द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ कपिल शर्मा का मस्ती-मजाक तो आपने खूब देखा होगा,
मगर जब खुद कपिल शर्मा किसी दूसरे शो के मेहमान बन जाएं तो फिर मस्ती का आलम अलग ही हो जाता है।
ऐसा ही मंजर देखने को मिलेगा कौन बनेगा करोड़पति 13 के 12 नवम्बर को प्रसारित होने वाला एपिसोड में,
जब बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठें कपिल शर्मा और सोनू सूद।प्रोमो में कपिल अमिताभ बच्चन की नकल उतारते नजर आ रहे हैं।
कपिल कहते हैं कि अमिताभ बच्चन के घर पर जब कोई मेहमान आता होगा तो वो उसे भी चार विकल्प देते होंगे-
कॉफी, चाय, छास (छाछ) और नींबू पानी। यह सुनकर अमिताभ और सोनू सूद जोर-जोर से हंस पड़ते हैं।