BIHAR

बिहार में ज़हरीली शराब का कहर जारी,ज़हरीली शराब का पंचायत चुनाव कनेक्शन

बिहार में ज़हरीली शराब का कहर जारी,ज़हरीली शराब का पंचायत चुनाव कनेक्शन

बिहार में ज़हरीली शराब का कहर जारी,ज़हरीली शराब का पंचायत चुनाव कनेक्शन

बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमा नहीं है बल्कि उसने अपना दायरा बढ़ा दिया।
गोपलगंज, बेतिया और समस्तीपुर के बाद मुजफ्फरपुर में शराब ने पांच लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी। शराब मामले में कार्रवाई करते हुए कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान और चौकीदार मोहम्मद इस्लाम को निलंबित कर दिया गया।मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में एक और शख्स की जान चली गई है। अब तक पांच लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। परिवारवालों का कहना है कि जहरीली शराब से सबकी मौत हुई है। कई लोगों की हालत गम्भीर है। इन्हें शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अशोक राय (50) और सुमित कुमार उर्फ गोपी (28) दिलीप राय (50), मोहम्मद शहजाद (50) और रामसिकिल राय (65) के रूप में हुई है।मृतक के परिजनों ने बताया कि दिलीप मुखिया प्रत्याशी चितरंजन कुमार के ससुर हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।कांटी प्रखंड में 15 नवंबर को पंचायत चुनाव होने वाले हैं, आशंका है कि इसी के मद्देनजर इलाके में शराब बांटी गई थी। पंचायत चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि ये सभी लोग लोकल मेड शराब पीने से बीमार हुए और फिर अचानक चार लोगों की मौत हो गई।शराब से मौत के मामले में अधिकारियों ने अब तक गोपालगंज में केवल 13 मौतों की पुष्टि की है, जबकि 21 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। ये सिर्फ एक सप्ताह के मौतों के आंकड़ें है। अब इसमें मुजफ्फरपुर भी शामिल हो गया है। जहां पांच लोगों ने दम तोड़ा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close