Madhya PradeshSpecial

अपनी ही शादी में टल्ली होकर पहुंचा दूल्हा तो दुल्हन ने किया यह कांड

अपनी ही शादी में टल्ली होकर पहुंचा दूल्हा तो दुल्हन ने किया यह कांड

अपनी ही शादी में टल्ली होकर पहुंचा दूल्हा तो दुल्हन ने किया यह कांड

एक शराबी दूल्हे को निकाह के लिए जब दो लोग सहारा देकर लेकर पहुंचे तो दुल्हन के
परिजनों व होने वाली दुल्हन को दूल्हे के शराबी होने का शक हुआ।
जब दुल्हन से काजी द्वारा पूछा गया कि क्या आपको निकाह कबूल है,
तो दुल्हन ने कहा कि मुझे निकाह कबूल नहीं है।

जानकारी के मुताबिक सुठालिया के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले मोहम्मद पीरू शेख की पुत्री
मुस्कान की शादी इंदौर निवासी मोहम्मद शकील शेख के पुत्र दानिश से होना तय हुई थी।
तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को सुठालिया के कंचन मैरिज गार्डन में बकायदा बारात पहुंची थी। दूल्हा जब बारात लेकर गार्डन पहुंचे तो वहां पर दुल्हन के परिजनों व रिश्तेदारों द्वारा बकायदा बारात का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनको स्वल्पाहार भी कराया। पूरा आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक चल रहा था। शहर के व मिलने-जुलने वालों का खाना का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया था। रात 11 बजे बाद निकाह होना था। इसके लिए दूल्हा-दुल्हन का निकाह किया जाना था। मुस्कान ने बताया जब निकाल के लिए दूल्हे को लाने का समय आया तो दो लोग उसको सहारा देकर लेकर आए थे। वह शराब के नशे में था। मुस्कान ने बताया कि यह िस्थति देख उसके हाव-भाव देखकर मैं खुद दंग रह गई। मुझसे काजी साहब ने पूछा तो मैंने निकाल के लिए मना कर दिया। मैंने कहा कि मुझे-निकाह कबूल नहीं है। इसी के साथ यह शादी रूक गई। इस पूरे मामले से मुस्कान ने तत्काल अपने परिजनों को भी अवगत कराया। कहा कि ल़डका नशे में है, मैं शादी नहीं करना चाहती। बेटी की यह इच्छा देख परिजनों ने भी उसके निर्णय को न केवल सराहा, बल्कि उसके निर्णय का समर्थन भी किया। परिजनों ने कहा कि ल़डका शराबी है तो ऐसे ल़डके से संबंद्ध करने का कोई मतलब नहीं। बेटी के भविष्य को देखते हुए परिजनों ने भी शादी से इंकार कर दिया। पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो सुठालिया थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी अपने स्टाफ के साथ मुस्कान के घर पहुंचे और उनसे चर्चा। मुस्कान के निर्णय की सराहना की और उनसे पूछा कि आपको इस निर्णय के बाद किसी के दौरान कहीं परेशान तो नहीं किया जा रहा है। उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आएतो तत्काल पुलिस को अवगत कराए। ल़डका पूरी तरह से नशे में धुत था। उसको दो लोग पक़डकर लाए थे। उसका भाई सहित पूरा परिवार नशे की हालत में था। यह देखकर मुस्कान ने निकाह नहीं करने का निर्णय लिया है, जिसका हम सबने साथ दिया। मुस्कान का निर्णय सही है। हम उसके फैसले के साथ हैं। शराबी ल़डके से मुस्कान ने शादी नहीं करने का जो निर्णय लिया है वह सराहनीय है। बेटियों के इस तरह के निर्णय समाज में नए आदर्श स्थापित करते हैं व नशैलचियों के लिए एक सबक भी होता है। मुस्कान ने खुद के भविष्य को देखते हुए बिल्कुल सही निर्णय लिया है। इस मामले की जानकारी लगने पर मैंने सुठालिया से थाना प्रभारी रामकुमार रघवंशी व बल को उनके घर जाने के लिए कहा था कहीं किसी के द्वारा परेशान तो नहीं किया जा रहा है, ल़डका पक्ष द्वारा किसी तरह का उनके परिवार पर दबाव तो नहीं बनाया जा रहा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close