मृत खोपड़ी को मरवाते हैं सिगरेट की कश डे ऑफ़ थे डेड त्यौहार का अनोखा रिवाज
मृत खोपड़ी को मरवाते हैं सिगरेट की कश डे ऑफ़ थे डेड त्यौहार का अनोखा रिवाज

मृत खोपड़ी को मरवाते हैं सिगरेट की कश डे ऑफ़ थे डेड त्यौहार का अनोखा रिवाज
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस सिगरेट को जानलेवा कहा जाता है उसी सिगरेट का कश
इस बेजान खोपड़ी को दिलाया जा रहा है और खोपड़ी को फूलों से सजाया गया है साथ इन्हें चश्मा भी पहनाया गया है
दरअसल आपको बता दें की यह वलीनिया मैं बनाए जाने वाले एक त्यौहार का हिस्सा है त्योहार का महत्व आप तस्वीरें
देखकर पता लगा सकते हैं जहां लोग इन बेजान खोपड़ी के ऊपर फूल माला रखे हुए हैं और बहुत आदर और सम्मान के
साथ इनका सत्कार कर रहे हैं आप को बता दे यह तस्वीरें डे ऑफ द डेड त्यौहार का हिस्सा है जो वलीनिया में मनाया जाता है।
इस दिन लोग अपने मरे हुए रिश्तेदारों को उनकी कब्रों से निकालकर उनका सम्मान करते हैं उन्हें सजाते हैं और कब्रिस्तान तक
उनकी मृत खोपड़ियों की परेड कराते हैं ऐसा मानते हैं कि यह खोपड़ियां उनकी होती हैं जिनकी मौत 1 साल पहले हुई हो और
यहां के लोगों का ऐसा मानना है कि ऐसा करने से उनके मृत पूर्वज उनकी रक्षा करेंगे इसलिए वह इन खोपड़ियों में सिगरेट की कश लगाते हैं और सिगरेट और फूलों और चश्मे से इन्हें सजाते हैं।