CrimeFraudMainpuri

दबंग लेखपाल ने जबरन रुकवाया निर्माणाधीन कार्य ग्रामीण ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

दबंग लेखपाल ने जबरन रुकवाया निर्माणाधीन कार्य ग्रामीण ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

दबंग लेखपाल ने जबरन रुकवाया निर्माणाधीन कार्य ग्रामीण ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

मामला जनपद मैनपुरी के कुरावली के ग्राम अकबरपुर झाला में लेखपाल ने दबंगई दिखाते हुए एक
मकान के निर्माणाधीन कार्य को रुकवा दिया ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर लेखपाल पर अभद्र भाषा
का प्रयोग करने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है ।
बता दें कि गुरुवार को कुरावली एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्राम अकबरपुर झाला के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि काफी समय पहले से ग्राम सभा की जमीन पर लोगों के मकान पहले से ही बने हुए थे जिसकी मरम्मत का कार्य ग्रामीणों द्वारा कराया जा रहा था कि तभी मौके पर बिना किसी आदेश और विधिक कार्रवाई के पहुंचे लेखपाल राकेश यादव ने निर्माणाधीन कार्य को रुकवा दिया वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल ने दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों को निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री को फिकवा देने आदि की भी धमकी दी है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एक राय होते हुए कुरावली एसडीएम नरेंद्र सिंह से करते हुए मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।वहीं इस संबंध में कुरावली एसडीएम ने मामले में स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close