दिल्ली में ठंड का प्रकोप रहेगा जारी, पंजाब, यूपी समेत कई जगह पर छाया रहेगा घना कोहरा, स्कूल भी…
दिल्ली में ठंड का प्रकोप रहेगा जारी, पंजाब, यूपी समेत कई जगह पर छाया रहेगा घना कोहरा, स्कूल भी...

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार की सुबह ठंड और कोहरा छाया रहा, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया । भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति भी बनी रहेगी। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर आंधी/बिजली भी देखी गई।




