bollywoodentertainment
शाह रुख ख़ान और गौरी का आर्यन ख़ान के बर्थडे पर क्या है प्लान
शाह रुख ख़ान और गौरी का आर्यन ख़ान के बर्थडे पर क्या है प्लान

शाह रुख ख़ान और गौरी का आर्यन ख़ान के बर्थडे पर क्या है प्लान
शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान आज अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।
आर्यन हाल ही में ड्रग्स केस में रिहा हुए हैं। खबर के मुताबिक आर्यन इस बार अपना
जन्मदिन सिर्फ अपने परिवार साथ मन्नत में ही सेलिब्रेट करेगें। हर साल आर्यन अपना
जन्मदिन दोस्तों के साथ विदेश में सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन इस बार आर्यन घर पर ही रहेंगे।
शाह रुख ख़ान के किसी करीबी ने बताया, ‘आर्यन अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनाएंगे।
उनकी बहन सुहाना ख़ान भी इस मौके पर मुंबई वापस आ रही है। आर्यन को फिलहाल पूरी
प्राइवेसी दी जा रही है जो वो चाहती हैं। वो पहले से काफी बेहतर हो रहे हैं और धीरे-धीरे
अपनी रूटीन लाइफ में आ रहे हैं।