
कानपुर में पेयजल की वसूली न देने पर दबंग पिता-पुत्रों ने की पिटाई
गरीब ब्राह्मण लड़कों को पीट पीट कर फाड़ा सिर।
धारदार हथियार से हमलाकर पीड़ितों को किया घायल।
सरकारी जलकूप से जबरन वसूली करता है दबंग पप्पू ठाकुर।
नलकूप से पानी भरने का 2 सौ रुपये प्रतिमाह वसूलता है दबंग पप्पू ठाकुर।
पुलिस ने महज एनसीआर दर्ज़ कर की खानापूर्ति।
न्याय के लिए पीड़ित बेटों को लेकर दर दर भटक रही माँ।
गोविंदनगर थानाक्षेत्र के कच्ची मढ़ैया इलाके का मामला।