कटरीना और विक्की की शादी वेडिंग आउटफिट्स की ट्रायल में जुटीं कटरीना कैफ सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी और करण जौहर करेंगे परफॉर्म!
कटरीना और विक्की की शादी वेडिंग आउटफिट्स की ट्रायल में जुटीं कटरीना कैफ सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी और करण जौहर करेंगे परफॉर्म!

कटरीना और विक्की की शादी वेडिंग आउटफिट्स की ट्रायल में जुटीं कटरीना कैफ सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी और करण जौहर करेंगे परफॉर्म!
विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी के चलते सुर्खियों में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 7-12 दिसंबर के बीच राजस्थान में शादी कर रहे हैं
हालांकि दोनों ने इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ताजा अपडेट के मुताबिक, कटरीना ने शादी के जोड़े से लेकर विभिन्न फंक्शन में पहने जाने
वाले आउटफिट्स की ट्रायल भी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, कैट आउटफिट्स की
फिटिंग और ट्रायल अपने दोस्त के घर पर कर रही हैं। कटरीना जानती हैं कि वेडिंग से
जुड़ी कोई ना कोई जानकारी मीडिया में सामने आती जा रही है इसलिए उन्होंने अपनी
ब्राइडल टीम को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है। हर छोटी जानकारी के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है
शादी समारोह छोटा ही होगा। बावजूद इसके कई बड़े सितारों के फंक्शन में आने की पूरी संभावना है।
यह भी जानकारी मिली है कि शादी का मुख्य कार्यक्रम जनाना महल में होगा।