Special
शख्स ने साइकिल को बना डाला बुलेट अपनी पत्नी को बैठाकर कराई सैर
शख्स ने साइकिल को बना डाला बुलेट अपनी पत्नी को बैठाकर कराई सैर

शख्स ने साइकिल को बना डाला बुलेट अपनी पत्नी को बैठाकर कराई सैर
जुगाड़ टेक्नोलॉजी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @upcopmanish के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ की मदद से एक शख्स ने अपनी साइकिल को बुलेट का लुक दे दिया है।
ऐसे जुगाड़ तो आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा। शख्स ने रॉयल एनफील्ड बुलेट की सीट कवर और बैक के हिस्से
को अपने साइकिल में जोड़ लिया है।शख्स जब इसे सड़क पर चला रहा था तो लोग इसे देखकर हैरान थे। इतना ही नहीं,
वो अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर घुमा भी रहा था।वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि शौक जुगाड़ से भी पूरे किए जा सकते है,
पूरे न सही कुछ हद तक तसल्ली तो मिल ही जाएगी।यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।