
सरेआम दबंगों ने किया युवतियों से छेड़छाड़ छेड़छाड़ के आरोपी युवक की सरेराह पिटाई
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शोहदों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह कोतवाली से चंद
कदमों की दूरी पर युवतियों से छेड़छाड़ करने लगे हैं। सब्जी मंडी के पास बाजार में खरीदारी करने पहुंची लड़कियों
के साथ तीन-चार युवकों ने छेड़छाड़ की। पीड़ित लड़की और उसकी सहेली ने साहस दिखाया और पीछा किया तो
आरोपी भागने लगे। पीछा कर एक आरोपी को साहसी युवतियों ने पकड़ लिया युवतियों के साथ मौके पर लोगों ने आरोपी की धुनाई की और सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी की है। शहर के एक मोहल्ला निवासी एक लड़की अपनी सहेली के साथ
रविवार की शाम को बाजार में खरीदारी करने गई थीं। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर सब्जी मंडी के पास
तीन-चार मनचलों ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवतियों ने छेड़छाड़ का विरोध किया,
तो आरोपी उन्हें धमकाने लगे। युवतियों ने साहस दिखाया और आरोपियों को दौड़ा लिया। एक आरोपी को युवतियों ने पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान कई दुकानदार और राहगीर मौके पर आ गए और पकड़े गए आरोपी की युवतियों के साथ मिलकर धुनाई की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। युवतियों ने पकड़ा गया आरोपी पुलिस को सौंप दिया।आरोपी युवक की पहचान फतेहउल्लागंज निवासी कलमुद्दीन के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।