
बच्चों के हाथ में अध्यापकों ने थमा दी झाडू अध्यापक बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़
उत्तरप्रदेश के जनपद हमीरपुर के सरीला का जहाँ सरीला ब्लाक के बैंदा डांडा प्राथमिक
विद्यालय में एक शिक्षक के द्वारा बच्चों के हाथ में किताब के बजाए झाड़ू जमाने का मामला
प्रकाश में आया दरअसल यह शिक्षक बच्चों से कक्षा के कमरे में झाड़ू मरवा रहा है और सभी बच्चे झाड़ू मार रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि अध्यापक महोदय कभी भी समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते बच्चे हमेशा उनका इंतजार करते हैं कि कब अध्यापक महोदय आएंगे और उन्हें पढ़ाएंगे बच्चों के माता-पिता भी इस उम्मीद के साथ होने स्कूल भेजते हैं कि उनके बच्चे पढ़ कर कुछ आगे बनेंगे और उनका नाम रोशन करेंगे लेकिन उन्हें शायद यह नहीं पता कि सरकार से मोटी तनख्वाह लेने वाले यह सरकारी अध्यापक स्कूल में उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वह बच्चों से स्कूल में झाड़ू मरवाते हैं वह इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अध्यापक पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कब तक अध्यापक बच्चों के भविष्य के साथ यूं ही खिलवाड़ करते रहेंगे अध्यापक सरकार से तनख्वाह तो मोटी लेते हैं पर बच्चों को पढ़ाना इन्हें पसंद नहीं आता अक्सर स्कूल देरी से पहुंचते हैं या फिर पहुंचते ही नहीं अगर बस यूं ही यह सब चलता रहा तो समाज और देश का भविष्य ऐसे ही अंधकार में जाता रहेगा।