
ग्रामीणों ने युवक को दुष्कर्म करते रंगे हाथों पकड़ा और फिर पोल से बांधकर की पिटाई
राजस्थान के अलवर के एक गांव में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमे युवक आसिफ खान को पोल से बांधकर उसकी पिटाई की जा रही है। युवक पर एक युवती से
दुष्कर्म करने का आरोप लगा था और इसके बाद वह युवक कमरे में सन्दूक में छिप गया था। जहां से ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसके बाल काट दिए और पोल से बांधकर डंडो से पिटाई कर दी। गाँव की 25 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक आसिफ खान को रंगे हाथ पकड़ा और यह सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद युवक को एक बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा गया व युवक के लोगों ने बाल काट दिए। ग्रामीणों ने मारपीट के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में युवक को जेल भेज दिया है वही पीड़ित महिला ने 31 अक्टूबर को मालाखेड़ा थाने में आसिफ ओर उसके एक साथी के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब घटना के 18 दिन बाद युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उप अधीक्षक ग्रामीण अमित सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर को मालाखेड़ा थाने में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था।