bollywoodentertainment

जीनत अमान एक्टिंग ही नहीं अपने कपड़ों को लेकर रहीं चर्चा में जाने एक्ट्रेस की खास बात

जीनत अमान एक्टिंग ही नहीं अपने कपड़ों को लेकर रहीं चर्चा में जाने एक्ट्रेस की खास बात

जीनत अमान एक्टिंग ही नहीं अपने कपड़ों को लेकर रहीं चर्चा में जाने एक्ट्रेस की खास बात

जीनत अमान 70 और 80 के दशक की उन अभिनेत्रियों में से एक रहीं, जिन्होंने फिल्मों में
अपने अभिनय के साथ फैशन और पहनावे से भी काफी सुर्खियां बटोरीं।जीनत अमान ने साल
1970 में मिस इंडिया का खिताब हासिल किया था। मशहूर निर्देशक ओपी रल्हानी के साथ
अभिनेत्री के पारिवारिक संबध थे। ऐसे में ओपी रल्हानी ने जीनत अमान को फिल्मों में काम
करने का ऑफर दिया।जीनत अमान ने हारे रामा हारे कृष्णा, रोटी कपड़ा और मकान, चोरी
मेरा काम, धर्म वीर, डॉन, राम बलराम, सत्य शिवम सुंदरम, यादों की बारत और दोस्ताना
सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है। अस्सी का दौर आते-आते जीनत अमान अपने स्टारडम
के शिखर पर पहुंच चुकी थीं।

उस दौर में देवानंद, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और ऋषि कपूर समेत तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया
बिकिनी पहनकर शॉट हो या फिर अन्य बोल्ड सीन, जीनत अमान ने कैमरे पर हमेशा खुद को एक अलग अभिनेत्री के तौर पर पेश किया।
यही उनकी हमेशा से खासियत भी रही थी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close