भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट धारदार हथियार से की निर्मम हत्या
भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट धारदार हथियार से की निर्मम हत्या

भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट धारदार हथियार से की निर्मम हत्या
पूरा मामला है उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर का एक बार फिर से रिश्तो की मर्यादा तार-तार हो गई वह कहते हैं ना
कि जब बात पैसे की आ जाए तो कौन अपना और कौन पराया और इसी पैसे के लालच में एक भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया भतीजे ने अपने चाचा की निर्मम हत्या कर दी और यह त्याग एक धारदार हथियार से की गई बता दे कि मृतक के भाई और भतीजे ने जमीन के लालच के चलते इसको अपना वारदात को अंजाम दिया और हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया जब सुबह हुई और ग्रामीण शौच के लिए जंगल में गए तब उन्होंने शव को इस हालत में देखा जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी वही इस तरह की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मच गई आपको बता दें कि पूरा मामला हमीरपुर के थाना जलालपुर के बेलगांव का बताया जा रहा है इस घटना को देखने के बाद एक सवाल जो मन में आता है वह यह है कि इंसान दौलत और जमीन के लालच में इतना अंधा होता जा रहा है कि इंसान रिश्तो की मर्यादा तो दूर इंसानियत तक भूलता जा रहा है पुलिस अब इस पूरे मामले पर आगे की कार्यवाही कर रही है।