Breaking News

पहली बार सियाचिन में महिला अफसर तैनात, दुनिया के सबसे खतरनाक पोस्ट पर ड्यूटी करेंगी कैप्टन शिवा चौहान

भारतीय सेना के फायर एंड फुरी कॉर्प्स की महिला कैप्टन शिवा चौहान को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र पर तैनात किया गया है... शिवा 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित सबसे खतरनाक कुमार पोस्ट पर ड्यूटी कर रही हैं... ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय सेना ने किसी महिला को इतने खतरनाक पोस्ट पर तैनात किया है...

 

भारतीय सेना के फायर एंड फुरी कॉर्प्स की महिला कैप्टन शिवा चौहान को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र पर तैनात किया गया है… शिवा 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित सबसे खतरनाक कुमार पोस्ट पर ड्यूटी कर रही हैं… ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय सेना ने किसी महिला को इतने खतरनाक पोस्ट पर तैनात किया है… कुमार पोस्ट उत्तरी ग्लेशियर बटालियन का हेडक्वार्टर है… फायर एंड फुरी कॉर्प्स ने बताया कि शिवा फायर एंड फुरी सैपर्स हैं… वह कुमार पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली भारतीय महिला हैं… इस पोस्ट पर तैनाती से पहले शिवा को कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा है। उन्हें दिन में कई घंटों तक बर्फ की दीवार पर चढ़ना सिखाया गया है… बता दें कि फायर एंड फुरी कॉर्प्स को आधिकारिक तौर पर 14वां कॉर्प्स कहा जाता है… इसका हेडक्वार्टर लेह में है… इनकी तैनाती चीन-पाकिस्तान की सीमाओं पर होती है… साथ ही ये सियाचिन ग्लेशियर की रक्षा करते हैं…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैप्टन शिवा चौहान को बधाई दी है… उन्होंने ट्वीट किया- शानदार खबर, मुझे ये देखकर काफी खुशी हो रही है कि अधिक महिलाएं सशस्त्र बलों में शामिल हो रही हैं और हर चुनौती का डटकर सामना कर रही हैं… यह उत्साहजनक संकेत है… कैप्टन शिवा चौहान को मेरी शुभकामनाएं…
भारत की सुरक्षा में तैनात शिवा राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं… उन्होंने वहां से सिविल इंजीनियरिंग से ग्रैजुएशन किया है… 11 साल की उम्र में उनके पिता का निधन हो गया… उनकी मां ने पढ़ना लिखना सिखाया है… शिवा ने चेन्नई में आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी की ट्रेनिंग ली है… मई 2021 में उन्हें भारतीय सेना की इंजीनियर रेजीमेंट में नियुक्त किया गया… बता दें जुलाई 2022 में कैप्टन शिवा ने कारगिल विजय दिवस पर 508 किलोमीटर (युद्ध स्मारक से कारगिल युद्ध स्मारक तक) सुरा सोई साइकिल अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close