लोहिया जयंती पर ” दाम बांधो , महंगाई पर काबू करो ” का नारा हुआ बुलन्द
लोहिया जयंती पर " दाम बांधो , महंगाई पर काबू करो " का नारा हुआ बुलन्द

लोहिया जयंती पर ” दाम बांधो , महंगाई पर काबू करो ” का नारा हुआ बुलन्द डॉ राम मनोहर लोहिया की 111 वी जयंती पर आज कानपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । राम मनोहर लोहिया स्मारक समिति के बैनर तले हुई इस गोष्ठी में शहर के दिग्गज राजनीतिज्ञों ने शिरकत की । फूल बाग स्थित लोहिया प्रतिमा स्थल पर हुई गोष्ठी में ” दाम बांधो और महंगाई कम करो ” का नारा बुलंद किया गया । कहां गया कि डॉक्टर लोहिया सदैव हुई हर चीज के दाम बांधने और महंगाई पर काबू रखने का बात कही थी , ताकि गरीबों , मजदूरों , बेसहारा लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो । लोहिया जी गरीबों के सच्चे हितैषी थे , उनका मानना था कि महंगाई रूपी डायन लोग जीना मुहाल कर देती है । वक्ताओं के मुताबिक वर्तमान की भाजपा सरकार गरीबों को मारने का काम कर रही है । महंगाई अपना सुरसा की तरह मुंह पर फैला रही है , लेकिन सरकार महंगाई पर काबू करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है । महंगाई के कारण लोगो का बजट बिगड़ गया है । मध्यम वर्गीय परिवार खासे परेशान हैं । लेकिन प्रदेश और केंद्र की सरकार केवल हिंदू मुस्लिमों को बांटने पर लगी है । इस दौरान एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया ।

