BIHARCrime

ट्रक चालक की लात-घूसों से पिटाई सड़क पर जिसे भी मौका मिला सब ने साफ किया हाथ

ट्रक चालक की लात-घूसों से पिटाई सड़क पर जिसे भी मौका मिला सब ने साफ किया हाथ

ट्रक चालक की लात-घूसों से पिटाई सड़क पर जिसे भी मौका मिला सब ने साफ किया हाथ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बीच सड़क पर कुछ लोग
एक ट्रक चालक की पिटाई की जा रही है। सड़क पर जिसे भी मौका मिल रहा वह इस पर अपना
हाथ साफ कर रहा है। वायरल वीडियो बिहार के सिवान का बताया जा रहा है।ट्रक चालक की इतनी पिटाई की गई कि वह अधमरा हो गया। हालांकि बाद में ट्रक ड्राइवर को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सिवान के नौतन थाना इलाके में ट्रक का चालक किसी को टक्कर मारने के बाद वह अपना ट्रक लेकर मौके से भाग रहा था। यह देखकर मौके पर गुस्साए लोगों ने उसका पीछा किया और उसे दरौली मोड़ के समीप पकड़ लिया। इसके बाद क्या था,सबने मिलकर उसकी इतनी पिटाई की जिससे वह अधमरा हो गया। बताया जा रहा कि यह घटना बीते गुरुवार की है। इस घटना को लेकर बताया जाता है कि ट्रक से टक्कर लगने के बाद चालक गाड़ी लेकर तो भाग रहा था लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण वह पकड़ा गया। घटना के बाद नौतन से ट्रक का पीछा करते हुए जा रहे लोग दरौली मोड़ पहुंचे। यहां ट्रैफिक जाम के कारण ट्रक चालक को रुकना पड़ गया था। इसके कारण पीछे से कार पर सवार होकर आ रहे लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और गाड़ी से उतारकर मारा। ट्रक चालक सिवान के जामो थाना के जियादी टोला का मोहन यादव बताया जा रहा है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ट्रक का चालक नौतन थाना इलाके में किसी को टक्कर मारकर गाड़ी के साथ भाग रहा था। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसका पीछा कर दरौली मोड़ के समीप पकड़ लिया फिर उसकी पिटाई की है। अभी तक पीड़ित पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close