delhiराजनीती

ऑटो ड्राइवर ने दिया केजरीवाल को न्योता ऑटो ड्राइवर के घर डिनर पर पहुँचे केजरीवाल

ऑटो ड्राइवर ने दिया केजरीवाल को न्योता ऑटो ड्राइवर के घर डिनर पर पहुँचे केजरीवाल

ऑटो ड्राइवर ने दिया केजरीवाल को न्योता ऑटो ड्राइवर के घर डिनर पर पहुँचे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजरें अब पंजाब विधानसभा चुनावों पर हैं।
इसी के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल लुधियाना में ऑटो और कैब ड्राइवर्स से मिले।
आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ऑटो ड्राइवर्स के एक समूह से बातचीत कर रहे थे।
तभी एक शख्स ने उन्हें अपने घर डिनर का न्योता दे डाला। वहीँ केजरीवाल ने भी उस शख्स
को मना नहीं किया और पहुँच गए ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने।

सवाल-जवाब के सत्र वाले वीडियो में शख्स कहता है, ‘मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।
मैं भी ऑटो वाला हूं। आप ऑटो ड्राइवर्स की मदद करते हो। क्या आप गरीब ऑटो वाले के घर
खाने पर आएंगे। मैं आपको दिल से न्योता दे रहा हूं। इसके बाद हॉल में तालियां बजने लगीं। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने कहा-बिल्कुल आज रात ही तुम्हारे घर खाने पर आएंगे।
इस पर वह शख्स चौंक जाता है और कहता है- ‘आज रात ही’। इसके बाद सीएम केजरीवाल कहते हैं कि क्या मैं भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा को भी साथ ला सकता हूं? इस पर उस शख्स ने हामी भर दी । इसके बाद सीएम केजरीवाल और उनके साथी ऑटो ड्राइवर के घर में खाना खाते नजर आए. ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘दिलीप तिवारी ने आज दिल से हमें अपने घर खाने पर बुलाया। उनके परिवार ने इतना प्यार दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close