
अमेठी में पति की पिटाई से पत्नी की हुई मौत
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सलामत अली का पुरवा में ससुराल आए प्रतापगढ़ के
सांगीपुर बनिया नार निवासी राममिलन ने अपनी पत्नी पिंकी 30 को लाठी से पीटकर
लहूलुहान कर दिया इलाज के दौरान संयुक्त जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने
बताया कि तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी !
अमेठी पुलिस प्रकरण के मामले में छानबीन में जुट गई है।
अमेठी से राम धीरज यादव की रिपोर्ट