
भैंस ने खुद हैंडपंप चलाकर पिया पानी
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान जरूर हो जाएंगे।
एक भैंस पानी पीने के लिए अपने अक्ल का इस्तेमाल किया है। भैंस ने अपने सींघ का इस्तेमाल करके अपनी प्यास बुझाई।
जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि प्यासे भैंस ने पानी पीने के लिए खुद का जुगाड़ खोज लिया।
उसने अपने सींघ से हैंडपंप के हैंडल को ऊपर और नीचे किया, जैसे ही पानी निकलने लगा, वह पानी पीने लगा।
वायरल होने वाले इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘अब बताओ – अक्ल बड़ी या भैंस?’ इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स ने अपने-अपने मजेदार रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘भैंस की अक्ल’.