Auraiya

औरैया पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

औरैया पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

औरैया पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

पुलिस के आलाधिकारी के अनुसार सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड पर विगत 21 नवम्बर को एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौकाए वारदात से पेट्रोल की शीशी व शराब की शीशी समेत माचिस भी बरामद हुई , शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सभी जगह अज्ञात युवक के शव के फोटो वायरल किये ।
वायरल फोटो के आधार पर म्रतक के भाई ने बताया कि यह शव अनिल कुमार का है जोकि जनपद इटावा का रहने वाला है और पल्लेदारी का काम करता है , म्रतक का रेशमा नामक महिला से पति पत्नी की तरह सम्बंध थे , इसी दौरान कमलेश नट नामक एक युवक ने भी रेशमा से सम्बंध बनाने का प्रयास किया जिसमें म्रतक अनिल बाधक बन रहा था , जिस पर रेशमा और उसके प्रेमी कमलेश नट ने मृतक अनिल को शराब के नशे में कर के हत्या कर दी और शव की पहचान मिटाने के लिए जलाने का प्रयास किया ।
पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close