
औरैया पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
पुलिस के आलाधिकारी के अनुसार सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड पर विगत 21 नवम्बर को एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौकाए वारदात से पेट्रोल की शीशी व शराब की शीशी समेत माचिस भी बरामद हुई , शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सभी जगह अज्ञात युवक के शव के फोटो वायरल किये ।
वायरल फोटो के आधार पर म्रतक के भाई ने बताया कि यह शव अनिल कुमार का है जोकि जनपद इटावा का रहने वाला है और पल्लेदारी का काम करता है , म्रतक का रेशमा नामक महिला से पति पत्नी की तरह सम्बंध थे , इसी दौरान कमलेश नट नामक एक युवक ने भी रेशमा से सम्बंध बनाने का प्रयास किया जिसमें म्रतक अनिल बाधक बन रहा था , जिस पर रेशमा और उसके प्रेमी कमलेश नट ने मृतक अनिल को शराब के नशे में कर के हत्या कर दी और शव की पहचान मिटाने के लिए जलाने का प्रयास किया ।
पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।