Rajsthanराजनीती

राजस्थान के मंत्री ने दिया बेशर्म भरा बयान कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए सड़कें

राजस्थान के मंत्री ने दिया बेशर्म भरा बयान कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए सड़कें

राजस्थान के मंत्री ने दिया बेशर्म भरा बयान कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए सड़कें

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की चाहत है कि
सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी होनी चाहिए।बयान मंगलवार कहा है, जब मंत्री महोदय ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान के तहत राज्य में झुंझुनूं के पौंख गांव में मौजूद थे। यहां पीडब्ल्यूडी के सीनियर इंजीनियर उन्हें सड़कों के बारे में जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एसई से माइक ले लिया। माइक लेते ही मंत्री महोदय बोले, ‘सड़कें बननी चाहिए… हेमा मालिनी के गालों जैसी’ फिर उन्होंने खुद ही अपनी बात काटी और बोले – ‘हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गई हैं।’ फिर मंत्री महोदय ने वहां उपस्थित लोगों से पूछना शुरू किया, ‘आजकल की कौन सी अभिनेत्री है? मुझे नाम नहीं मालूम।’ मंत्री के प्रश्न पर उपस्थित लोगों ने कैटरीना कैफ का नाम ले लिया। इसके बाद मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा बोले, ‘सुनो एसई साहब, सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए।’ उपस्थित लोग मंत्री महोदय की इस बात पर ठहाके लगाकर हंसने लगे। मशहूर अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कें बनाने का सपना राजनेता सालों से देख रहे हैं। जैसा कि हमने पहले ही बताया साल 2005 में लालू प्रसाद यादव ने बिहार की सड़कों के लिए कहा था कि यह हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close