
स्कूल बस चलाकर पिता ने एक साथ पीले किए 6 बेटियों के हाथ एक ही मंडप में हुए 6 बेटियों के फेरे
इस अनोखी शादी में बेटियों को ब्याहने के लिए तीन गांवों से बारात भी आई। छह सगी बहनों की शादी एक साथ देखकर सभी को अचंभा भी हुआ तो लोग खुश भी हुए।
वहीं, जब विदाई हुई तो परिवार के लोग भावुक भी हो गए। क्योंकि पिता का आंगन छह बेटियों की ससुराल विदाई के बाद एक साथ ही सूना हो गया।
विकास गुर्जर ने बताया कि उनकी बहनें तीन परिवारों में ब्याही गई है। दो—दो बहनें एक परिवार में ब्याही है। जहां दूल्हे भी सगे भाई है। सबसे बड़ी बहन मीना दुखेरा
हरियाणा के नरेश के साथ ब्याही है। वहीं, नरेश के भाई भैरूसिंह के साथ विकास की तीसरे नंबर की बहन सीमा का ब्याह हुआ है।
इसी तरह दो नंबर की बहन अंजू की शादी चुहाखा की ढाणी जिलो पाटन नीमकाथाना के रहने वाले धर्मवीर के साथ हुई।धर्मवीर के भाई विजेंद्र के साथ विकास की
चार नंबर की बहन निक्की की शादी हुई है। इसी तरह सबसे छोटी दो बहनों योगिता और संगीता की शादी क्रमश: कुठानिया निवासी सगे भाई प्रदीप तथा मोहित के साथ हुई है।
विकास गुर्जर ने बताया कि उनके पिता रोहिताश्व स्कूल बस चलाते हैं, लेकिन उन्होंने बेटियों को पढाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी।सबसे छोटी बहन कृपा है। जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। इन छह बहनों का भाई भी स्काउट्स में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर चुका है। इसके अलावा समय—समय ना केवल सामाजिक कार्यों में भागीदार रहता है।